आग से गरीब का आशियाना राख: लाखों का सामान जलकर नष्ट, परिवार सदमे में
सालानपुर: सालानपुर प्रखंड अंतर्गत आछड़ा ग्राम पंचायत के मालबहल निचूपारा इलाके में शनिवार देर शाम एक भीषण आगजनी की घटना ने एक गरीब परिवार की जीवन भर की कमाई और आशियाना तबाह कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे में लाखों रुपये का घरेलू सामान और जमा पूंजी जलकर राख हो गई।
पीड़ित महिला अनीता बाऊरी का घर पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भयावह थी कि घर में रखा सारा सामान क्षण भर में नष्ट हो गया। भारी नुकसान के चलते पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
पीड़िता अनीता बाऊरी, जो लोगों के घरों में काम करके अपने परिवार का पेट पालती हैं, ने दर्द बयां करते हुए कहा, “घर में जो कुछ भी था, आज इस आग ने मेरा सब कुछ खत्म कर दिया। जीवन भर की मेहनत मिट्टी में मिल गई।”
अज्ञात कारणों से लगी आग
घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। किसी अज्ञात कारण से अचानक घर में आग लग गई। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था।
प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील
स्थानीय लोगों ने इस गरीब परिवार को हुए भारी नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और पुनर्वास प्रदान करने की अपील की है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सहारा मिल सके।

Copyright protected

