बिचाली लदी ट्रक में लगी आग, ट्रक जल कर हुई राख
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र में चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बिचाली लदी ट्रक में भीषण आग लग गई जिसमें बिचाली और ट्रक भी जलकर राख में तब्दील हो गयी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीते करीब रात 12 बजे ट्रक संख्या WB41B3542 भारी मात्रा में बिचाली लाद कर चित्तरंजन की ओर जा रहा था, जिसमें रूपनारायणपुर स्टेट बैंक के सामने ही कुछ लोगो ने ट्रक में लदे बिचाली में आग की लपटें देखी जो धीरे धीरे विकराल रूप धारण करने लगा, ट्रक रूपनारायणपुर डीएभी स्कूल के समीप सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। जिससे आग तेजी से फैलने लगा कुछ समय पश्चात ही ट्रक धू धू कर जलने लगी और जल कर राख हो गया। वही घटना के बाद रूपनारायणपुर क्षेत्र में बिधुत आपूर्ति को रोक दिया गया । जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना ना घटे। घटना की सूचना पाकर मौके पर सालानपुर थाना की रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। वही सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया लेकीन तबतक ट्रक जलकर राख हो चुका था। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, मौके पर सड़क किनारे एक दुकान एंव विधुत खम्भा और तार क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि ट्रक चालक सुरक्षित है। घटना के बिषय में पुलिस एंव फायर ब्रिगेड आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि यह आशंका जताई जा रही है कि ट्रक में लदे बिचाली विधुत के तारों से छू गई होगी जिससे बिचाली में आग लग गई । वही घटना के बाद स्थानीय लोगो की शिकायत है कि घटना के समय विधुत विभाग अधिकारियों का फोन व्यस्त आ रहा था।
Copyright protected