कार और बाइक में टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत
धनबाद। कोयलाञ्चल के जीटी रोड इलाके के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
धनबाद के दुर्गापुर से बरवाअड्डा जीटी रोड में लगभग 3 सालों से जीटी रोड का कार्य रुका हुआ है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। गुरुवार को भी जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। एक कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों में आग लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोशजानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कांड्रा जीटी रोड इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों में से दो कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों गाड़ियो में लगी आग को बुझाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View