शराबी पति से तंग आकर महिला ने दो मासूम बेटों के साथ की आत्महत्या
पानागढ़। पानागढ़ स्टेशन के पास सोमवार को अल सुबह एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को अल सुबह घटी इस घटना से इलाके में शोक का माहौल देखा गया है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति दशरथ पंडित से शराब पीने की आदत से परेशान थी। शराब पीकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट व अत्याचार करता था। इसी से तंग आकर महिला ने सोमवार को अल सुबह पानागढ़ रेलपार अनुरागपुर इलाके के एक महिला सीमा पंडित (30) अपने दो मासूम बेटे प्रेम पंडित (8) एवं प्रणीत पंडित (6) के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि रविवार की शाम पति दशरथ ने अपने पत्नी व माँ से मारपीट की थी। इसके बाद पत्नी सीमा पंडित रात को ही अपने दोनों बेटों के साथ घर से निकल गई। घरवालों ने रात को ही सीमा पंडित व दोनों बेटों को काफी खोजबीन किया। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। सोमवार को सुबह उसने करीब 7 बजे दोनों बेटों के साथ आत्महत्या करने की खबर घरवालों को मिली। पति दशरथ पंडित पेशे से गैरेज कर्मी है।
घटना के बाद दशरथ पंडित फरार बताया जाता है। पानागढ़ रेल पुलिस ने महिला व दोनों मासूमों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है।
Copyright protected