बेखौफ हुए अपराधी, दिनदहाड़े व्यवसायी से 4 लाख 70 हजार रुपए की लूट
धनबाद । जिला में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं. ये अपराधी बेखौफ होकर दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही घटना धनबाद के निरसा से आई है, जहाँ बाइक सवार नकाबपोश अपराधी दिनदहाड़े एक व्यवसायी से लाखों की लूट की, अपराधियों ने उसके 4 लाख 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए, ये पूरा मामला निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है।
धनबाद में लूट की घटना को लेकर उन्होंने बताया कि वो घर से 4 लाख 70 हजार रुपए बैग में रख लेकर निकले थे। रुपए अपने मुंशी के साथ बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी सुरेश डालमिया के बेटे सोनू डालमिया और मुंशी गोपाल प्रसाद के साथ मारपीट की ओर 4 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए, दिन के करीब 12:00 बजे सोनू डालमिया अपने मुंशी गोपाल प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर चिरकुंडा बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। इस दौरान बराकर पुल के ठीक पीछे पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी भी पीछे से आ धमके. अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की, उसके बाद रुपयों से भरा बैग छीनकर अपराधी फरार हो गए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View