एफसीआई पूर्व कर्मचारियों के लंबित मांगों के लिए प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सिंदरी 12 फरवरी :- भारत सरकार के उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से नई दिल्ली कार्यालय शास्त्री भवन में ऑल इंडिया एफसीआई वीएसएस एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को मिला।
एफसीआई सिंदरी, गोरखपुर, रामागुण्डम, तलचर आदि यूनिटों के पूर्व कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन उर्वरक मंत्री को सौंपा गया।पूर्व कर्मचारियों के बकाये ग्रेच्युटी का भुगतान, आश्रितों को नौकरी, बकाया बेतन आदि मांगो से अवगत कराया गया।
मंत्री श्री गौड़ा द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया की समस्याओं के समाधान हेतु सचिव स्तरीय कमेटी बनायी जायेगी जिसमें एसोसिएशन के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जायेगा।
उर्वरक, श्रम एवं वित्त विभाग के सचिव सभी समस्याओं की समीक्षा कर समाधान निकालेंगें ।प्रतिनिधि मंडल में सिंदरी के सेवा सिंह,गोरखपुर के केपी त्रिपाठी, रामागुण्डम के जीएन राव, बेचन प्रसाद, राम प्रसाद, राज नन्दन, आरएसएन राव, कैलाश नाथ आदि थे।
उपरोक्त जानकारी दिल्ली से सेवा सिंह ने दी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View