फरीदपुर फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन, परियारपुर ने खिताब पर जमाया कब्ज़ा!
बाराबनी: बाराबनी प्रखंड अंतर्गत दोमहानी ग्राम पंचायत के फरीदपुर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को फरीदपुर बाघाजतिन क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया और खेल प्रेमियों को बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच फरीदपुर और परियारपुर की मजबूत टीमों के बीच खेला गया। एक कड़े मुकाबले में परियारपुर की टीम ने बेहतरीन तालमेल और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फरीदपुर को 1-0 के अंतर से पराजित किया। इस जीत के साथ ही परियारपुर की टीम ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
इस सफल आयोजन के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इनमें शामिल थे:
विधान उपाध्याय (आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक) बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, दिव्येंदु मुखर्जी (बाराबनी थाना प्रभारी)
मैनुल हक (समाजसेवी) एवं गफुरुद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण मैथन डैम में वाटर एडवेंचर बोटिंग का उदघाटन स्थगित
Quick View

