सोनपुर बाजारी परियोजना के सेवानिवृत्त कर्मियों को पेन्शन चालू होने की पत्र के साथ विदाई समारोह
पांडेश्वर। ईसीएल के सोनपुर बाजारी परियोजना से सेवानिवृत्त हुए 20 कर्मियों को एक समारोह आयोजित करके पेन्शन का प्रमाणपत्र सहित सभी को विदाई दी गयी। समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,सिस्टा के सदस्य ,सभी मजदूर संगठनों के नेता ,कॉर्पोरेट जेसीसी सदस्य आदि उपस्थित थे ।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने कहा कि 20 कर्मियों को आज अपनी सेवा से निवृत होना पड़ रहा है ,लेकिन खुशी इस बात की है कि सभी कर्मियों उनका पेन्शन चालू होने का पत्र भी साथ में दिया जा रहा है, ताकि पेन्शन भी चालू रहे ,और यह सब सोनपुर बाजारी परियोजना में प्रथम बार हुआ है।
ईसीएल के कार्मिक निदेशक की पहल और पीएफ कमिश्नर समेत कार्मिक विभाग द्वारा समय पर कागजी कार्यवाही से सेवानिवृत्त कर्मियों को पेन्शन के साथ विदाई समारोह का आयोजन सभी क्षेत्रों में होना चाहिए ,मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी प्रबंधन की इस अनोखी पहल की सराहना किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View