कहीं आपने भी ये बेवकूफी तो नहीं की है , सच जानकार अपना सर पीट लेंगे
सोशल मीडिया में इन दिनों एक बेवकूफी भरा पोस्ट चर्चा में हैं । उस बेवकूफी भरे पोस्ट की चर्चा यहाँ इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि कुछ समाचार माध्यमों ने भी इसकी चर्चा की है और उसमें अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया । चर्चा हो रही है ऋषि कपूर और इरफान खान की । इन दो महान अभिनेताओं की मौत से पूरा देश दुखी है । इसी बीच किसी ने यह खबर फैला दी कि दोनों के जन्म और मृत्यु में एक समानता है ।
ऋषि कपूर – 1953+67=2020 ( वर्ष 1953 में जन्में , 67 की उम्र में मरे , और दोनों को जोड़ने से 2020 आता है )
उसी प्रकार इरफान खान में भी देखें –
1967+53=2020 ( वर्ष 1967 में जन्में 53 वर्ष की उम्र में मरे और दोनों को जोड़ने से 2020 आता है )
कुछ समय तक फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर इस संयोग को लगभग सभी ने देखा और आश्चर्य किया ।
उनमें से कुछ लोगों ने जब अपने जन्म और उम्र को जोड़ा तो वह भी 2020 निकला , कुछ तो डर गए कि कहीं उसका नंबर तो नहीं । लेकिन धीरे-धीरे सभी को एहसास हुआ कि यह सभी के साथ होगा और समझ गए कि यह एक बेवकूफी भरा पोस्ट है ।
लेकिन कुछ लोग तो अब भी 2020 को चमत्कारी माने बैठे हैं कि उनकी उम्र और जन्म तिथि जोड़ने से 2020 आता है ।
लेकिन यह भी गलत है यदि आप भी उनमें से हैं तो आइये इसे विस्तार से समझे –
सबसे पहले समझें कि उम्र कैसे ज्ञात की जाती है – वर्तमान वर्ष – जन्म तिथि = उम्र
और गणितीय पद्धति से
वर्तमान वर्ष = उम्र + जन्म तिथि
उम्र और जन्म तिथि को जोड़ेंगे तो वह आर्तमान वर्ष ही निकलेगा । अभी जोड़ रहे हैं तो 2020 आ रहा है । अगले वर्ष जोड़ेंगे तो 2021 आएगा । पाँच वर्ष बाद जोड़ेंगे तो 2025 आएगा ।
अब समझे कैसे किसी बेवकूफ के एक पोस्ट ने पूरे भारत के कई लोगों को बेवकूफ बना दिया ।
Copyright protected