कहीं आपने भी ये बेवकूफी तो नहीं की है , सच जानकार अपना सर पीट लेंगे

सोशल मीडिया में इन दिनों एक बेवकूफी भरा पोस्ट चर्चा में हैं । उस बेवकूफी भरे पोस्ट की चर्चा यहाँ इसलिए कर रहा हूँ क्योंकि कुछ समाचार माध्यमों ने भी इसकी चर्चा की है और उसमें अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया । चर्चा हो रही है ऋषि कपूर और इरफान खान की । इन दो महान अभिनेताओं की मौत से पूरा देश दुखी है । इसी बीच किसी ने यह खबर फैला दी कि दोनों के जन्म और मृत्यु में एक समानता है ।

ऋषि कपूर – 1953+67=2020 ( वर्ष 1953 में जन्में , 67 की उम्र में मरे , और दोनों को जोड़ने से 2020 आता है )

उसी प्रकार इरफान खान में भी देखें –

1967+53=2020 ( वर्ष 1967 में जन्में 53 वर्ष की उम्र में मरे और दोनों को जोड़ने से 2020 आता है )

कुछ समय तक फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर इस संयोग को लगभग सभी ने देखा और आश्चर्य किया ।

उनमें से कुछ लोगों ने जब अपने जन्म और उम्र को जोड़ा तो वह भी 2020 निकला , कुछ तो डर गए कि कहीं उसका नंबर तो नहीं । लेकिन धीरे-धीरे सभी को एहसास हुआ कि यह सभी के साथ होगा और समझ गए कि यह एक बेवकूफी भरा पोस्ट है ।

लेकिन कुछ लोग तो अब भी 2020 को चमत्कारी माने बैठे हैं कि उनकी उम्र और जन्म तिथि जोड़ने से 2020 आता है ।

लेकिन यह भी गलत है यदि आप भी उनमें से हैं तो आइये इसे विस्तार से समझे –

सबसे पहले समझें कि उम्र कैसे ज्ञात की जाती है – वर्तमान वर्ष – जन्म तिथि = उम्र

और गणितीय पद्धति से

वर्तमान वर्ष = उम्र + जन्म तिथि

उम्र और जन्म तिथि को जोड़ेंगे तो वह आर्तमान वर्ष ही निकलेगा । अभी जोड़ रहे हैं तो 2020 आ रहा है । अगले वर्ष जोड़ेंगे तो 2021 आएगा । पाँच वर्ष बाद जोड़ेंगे तो 2025 आएगा ।

अब समझे कैसे किसी बेवकूफ के एक पोस्ट ने पूरे भारत के कई लोगों को बेवकूफ बना दिया ।

Last updated: मई 2nd, 2020 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।