कल्याणेश्वरी : प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने फैक्ट्री के सामने किया दो घंटे तक सड़क जाम
कल्याणेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र को जाने वाली मुख्य मार्ग पर भारी प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार को स्थानीय कोदोभिठा, पूरणडीह समेत आस-पास के सैकड़ों लोगों ने गोलबंद होकर फैक्ट्री को जाने वाली मुख्य मार्ग को दो घंटे तक अवरुद्ध कर दिया साथ ही स्थानीय फैक्ट्रियों पर प्रदूषण फ़ैलाने का आरोप लगाया|
फैक्ट्रियाँ फैला रहे हैं प्रदूषण
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोदोभिठा तथा महेशपुर में इम्पेक्स ग्रुप, बीएम्ए स्टील, सिटी सीमेंट व् स्टील, लिलोरी इस्पात, जगदम्बा इस्पात समेत अन्य कई फैक्ट्रियाँ एक ही मार्ग का इस्तेमाल वर्षों से करते आ रहे है जिसपर लगातार भारी वाहनों के आवागमन से भारी पैमाने पर प्रदूषण हो रहा है। विडम्बना यह है कि आज तक इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। फलस्वरूप धूल से घर की छत, दीवार समेत पेड़-पौधों की पत्तिया तक ढँक चुकी है। घर के बाहर कपड़ा सुखाना भी मुहाल हो चुका है|
सांस की बीमारी से लोग हो रहे हैं परेशान
लोगों ने बताया की छोटे-छोटे बच्चों तथा बुजुर्गों को यहाँ भारी परेशानी उत्पन्न हो चुकी है। क्षेत्र में श्वसनतंत्र से जुड़ी बीमारियों की चपेट में कई लोग आ चुके है| लोगों ने बताया की रात को यह स्थिति और भी विकराल हो जाती है। यहाँ कि चिमनियों से प्रदूषण की सैलाब उमड़ पड़ती है। साथ ही रात के समय में ध्वनी प्रदूषण ने लोगों का जीवन नर्क बना दिया है|
पुलिस ने मामले को संभाला
इधर सूचना पाकर पहुँचे चोरंगी पुलिस ए.एस.आई. राकेश सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया साथ ही इम्पेक्स प्रबंधन द्वारा तत्काल मार्ग पर जल छिड़काव तथा एक सप्ताह के अन्दर ध्वनी प्रदूषण पर नियंत्रण करने की आश्वासन के बात आन्दोलन समाप्त की गयी| मौके पर राजीव मल्लिक, मनोज मल्लिक, बबलू मल्लिक, बापी सेन, प्रसेनजित मल्लिक, अंगूरा मल्लिक, माना मल्लिक समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे|
फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View