फेसबुक व्हाट्सएप से एक और ट्रिपल तलाक, महिला ने न्याय की गुहार लगाई
धनबाद: ट्रिपल तलाक के कठोर कानून के बाद भी अभी तक ट्रिपल तलाक का मामला समाने आना बंद नहीं हुआ है. ऐसा ही एक नया मामला धनबाद में देखने को मिला, जहाँ फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए एक महिला को ट्रिपल तलाक दिया गया। महिला ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।
यह नया मामला धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ पर भूली ओपी क्षेत्र के बाईपास रोड की रहने वाली एक महिला ने यह आरोप अपने पति पर लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर तलाक-तलाक-तलाक दिया है, हालांकि अगर यह आरोप सही साबित हुआ तो नया कानून बनने के बाद धनबाद में यह पहला मामला होगा। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।
कानून के जानकार भी यह बताते हैं कि यह अब कानूनी तौर पर सही नहीं है और फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया से किसी को भी ट्रिपल तलाक नहीं दिया जा सकता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि नया कानून भी इस महिला को इंसाफ दिला पाता है या नहीं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है और दहेज का मामला मानते हुए इस मामले में जाँच कर रही है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						