काले चश्में में कैसा लग रहा हूँ …………..?
			आईसीएम्एल द्वारा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
बाराबनी| बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत जामग्राम पंचायत स्थित कपिस्टा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को निजी आउट सोर्सिंग कोल उत्ख्ननन कंपनी द्वारा एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया मौके पर मुख्य अतिथि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया| जहाँ पर कोलकाता से आये 30 दलीय डॉक्टरों की टीम ने लगभग 500 लोगों का मुफ्त नेत्र जाँच किया| इस अवसर पर लगभग 300 लोगों को मुफ्त पावर चश्मा दिया गया जबकि 150 बच्चों को सन ग्लास दिया गया| आई सी एम् एल के अरूप दे ने कहा कि कंपनी द्वारा क्षेत्र में सामाजिक दायित्व निर्वहन को लगातार इस प्रकार की आयोजन किया जाता है| जिसमें अधिकतर ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है| आगामी दिनों में भी इस प्रकार की आयोजन किया जायेगा| मौके पर जिला सोर्सिंग परिषद असित सिंह, पंचायत प्रधान केशव राउत, समेत अन्य उपस्थित थे|

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

