लायन्स क्लब पांडवेश्वर की ओर से नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
पांडवेश्वर। लायन्स क्लब पांडवेश्वर की ओर से मंगलवार को अरविन्दो क्लब में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ,जिसका उद्घाटन लायन्स क्लब के प्रसिडेंट डॉ० जसबीर सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब पांडवेश्वर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया है ,जिसमें आने वाले महिला पुरुषों की नेत्र जाँच के बाद जिनकी भी शल्य चिकित्सा होगी लायन्स क्लब अपने खर्च से वाहन से ले जाकर सभी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ चश्मा और औषधि देगी ,इसके अलावा मरीजों को उनके घर तक पहुँचाने की जिम्मेवारी भी लायंस क्लब पांडवेश्वर की होगी ,लायन्स क्लब के सुजीत मजमुदार ने कहा कि लायन्स कल्ब पांडवेश्वर नेत्र जाँच शिविर लगाने के साथ स्वास्थ्य जाँच शिविर भी लगाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है।
इसके अलावा सर्दी के समय जरूर तमन्दो के बीच कंबल का भी वितरण लायन्स क्लब पांडवेश्वर द्वारा किया जाता है ,नेत्र जाँच शिविर में लगभग 200 लोगों ने नेत्र जाँच करायी जिसमें 41 लोगों को आपरेशन के लिये चयन किया गया ,शिविर के सफल आयोजन में लायन्स क्लब के विजय सिंह ,पार्थो मंडल, बबलू सिन्हा ,राजीव मंडल ,विशाल खेमका ,सुमन झा समेत सभी सदस्यों का सहयोग रहा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View