डीवीसी सीएसआर द्वारा देंदुआ ग्राम पंचायत में लगाया गया नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
कल्यानेश्वरी | डीवीसी मैथन के तत्वाधान में नैगम सामाजिक दायित्व(सीएसआर) द्वारा बीपी नियोगी अस्पताल मैथन के सहयोग से गुरुवार को देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत नकडाजोड़िया गाँव में आसपास के ग्रामीणों हेतु निशुल्क मोतियाविन्द जाँच सह आपरेशन शिविर का आयोजन किया किया गया |
शिविर का उदघाटन जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया |
आगंतुकों का स्वागत बी पी नियोगी अस्पताल के प्राणमिता चंद्रा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया |अपने सम्बोधन भाषण के दौरान श्री श्रीवास्तव ने यह बताया कि इस तरह के कैम्प का आयोजन डीवीसी द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखकर किया जाता है।
जिससे आसपास के गरीब परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाया जा सके |
मौके पर उपस्थित डॉ उमेश कुमार ने आँख के रोगों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया की आँख मानव जीवन के लिए एक बहुमूल्य अंग है |
अपने सम्बोधन के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने मैथन परियोजना द्वारा कि जाने वाली समस्त कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि नैगम सामाजिक दायित्व द्वारा इस क्षेत्र में जनता के भलाई हेतु बहुत सारे सराहनीय कार्य किया जाता हैं।
नैगम संजीक दायित्व(सीएसआर) प्रबंधक डॉ कौशलेन्द्र कुमार ने बताया की यह नेत्र जाँच शिविर पूर्ण रूप से निःशुल्क है एवं किसी भी रोगी या उनके किसी परिजन को यहाँ शिविर मे आँख जाँच करवाने एवं चिन्हित रोगियों को शिविर से नेताजी आई अस्पताल रामचन्द्रपुर ले जाने एवं शिविर तक लाने और वहाँ आपरेशन/लेंस या दवाई के लिए एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है |
नैगम सामाजिक दायित्व, दामोदर घाटी निगम मैथन द्वारा समस्त खर्च को नेताजी आई अस्पताल प्रवंधन को भुगतान किया जाएगा |
आज के इस शिविर के माध्यम से 124 लोगों ने अपना नेत्र जाँच करवाया तथा उन्मे से 62 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया और 54 लोगों को बस के द्वारा रामचन्द्रपुर आई अस्पताल ले जाया गया |
शेष 6 लोगों ने कुछ घरेलू कार्य के कारण आज जाने से मना कर दिया | मौके पर दामोदर घाटी निगम के वरीय महाप्रबंधक( एच आर सह सीएसआर) श्रीसंजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ उमेश कुमार उपमहाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवा) डॉ संघमित्रा नंदी, प्रबंधक नैगम सामाजिक दायित्व डॉ कौशलेन्द्र कुमार, हिन्दी अधिकारी अरविन्द सिंह, प्राणमिता चंद्रा, समाज सेवी सह विधायक प्रतिनिध मनोज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान एस माजी, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे |

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View