दवा दुकानदार ने बेच दी एक्स्पायरी देट की दवा, मरीज की तबीयत बिगड़ी
जामुड़िया थाना क्षेत्र के जामुड़िया बाजार में एक्स्पायरी डेट की दवा बेचने का मामला सामने आया है . रविवार की सुबह नगर निगम के वार्ड संख्या 4 के थानामोड़ हनुमान मंदिर के पास रहने वाली सोनम कौर ने थानामोड़ बस स्टैंड के पास एक दवा की दुकान से बुखार पीड़ित डेढ़ वर्ष के बच्चे के लिए सीरप खरीद लिया
उन्होंने यह नहीं देखा कि सिरप का मियाद पार हो चुका है. दवा खिलाते ही डेढ़ वर्ष का गगनदीप सिंह बुरी तरह से अस्वस्थ हो गया. उसे आनन फानन में अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकिसको ने कहा कि बच्चे को दवा की मियाद डेट खत्म होने वाले दवाई को दिया गया है, जिसकी वजह से बच्चे का स्वास्थ्य खराब हो गया. चिकिसको ने उसका बेहतर इलाज किया जिसकी वजह से बच्चे पर दवा का असर कम हुआ.
बच्चे की माता सोनम कौर ने बताया कि रविवार की सुबह बच्चे को बहुत बुखार था जिसके कारण उन्होंने अपने भाई राजा सिंह को दवा लेने के लिए बोली । राजा सिंह थानामोड़ बस स्टैंड की एक दुकान से दवा लिया और बच्चे को पिला दिया जिसकी वजह से बच्चा पूरी तरह से बीमार पड़ गया उसे अविलंब अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ चिकिसको ने बच्चे को आराम करने का सलाह दिया है ।
इस घटना की खबर नगर निगम के एक नंबर बोरो के चेयरमैन शेख शानदार को दिया गया । शेख शानदार ने दुकान के मालिक को तलब किया है एवं उसकी पूरी जानकारी मांगी है.
फिलहाल दुकानदार के खिलाफ किसी कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View