मैथन डैम पर आबकारी विभाग की छापेमारी, शराब जब्त
कल्याणेश्वरी| मैथन डैम मजुमदार निवास के समीप बुधवार की संध्या पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग द्वारा यहाँ स्थित संकर देवनाथ तथा चितरंजन देवनाथ के दुकान में छापेमारी कर टीम ने दर्जनों बोतल अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब की बोतलें जब्त की है| आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी के बाद यहाँ स्थित दुकानों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी| हालाँकि इस दौरान किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई|
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है, की इन इलाकों में देन्दुआ स्थित एक शराब स्टॉकिस्ट द्वारा धड़ल्ले से क्षेत्रों में शराब खपाई जाती है, साथ ही उनके द्वारा दुकानदारों को अपने पहुँच का हवाला देकर उन्हें हर परिस्थिति से बचा लेने का आश्वासन दिया जाता, पूरे प्रकरण में एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो युवक निरंतर इन क्षेत्रों में शराब खपाते है, इस पूरे प्रकरण में स्थानीय कल्याणेश्वरी पुलिस तथा आबकारी मूक दर्शक बनी हुई है| अलबत्ता अब छापेमारी की शिकार स्थानीय दुकानदार हो रहे है|
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected