रैयतों के आवास का मुल्यांकन, केंद्र सरकार को होगा रिपोर्ट सपुर्द
लोयाबाद जरेडा के निर्देश पर मदनाडीह मौजा में बसे रैयतों के आवास का मुल्यांकन के लिए कनकनी कोलियरी प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को सर्वे कराया गया। आवासों का मुल्यांकन कर अनुमानित राशि का रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। प्रबंधकीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हर मोहल्ले के पाँच आवासों का सर्वे किया जा रहा। गरीबी रेखा के नीचे तथा गरीबी रेखा के ऊपर के आवासों का सर्वे किया जा रहा है। उसी के अनुसार मुल्यांकन कर लोगों को मुआवजा राशि उपलब्ध करा कर आवास खाली कराया जाएगा, ताकि परियोजना का विस्तार करने में कोई अडचन का सामना नहीं करना पड़े।
सर्वे टीम में सिविल ओवर सियर संतोष कुमार, भु संपदा विभाग के हरि लाल भारद्वाज, लोयाबाद के धौड़ा सुपर वाईजर सोभी रजवार, सुरक्षा गार्ड सुरेश पासवान, मानीक बनर्जी, शामिल थे । सिजूआ क्षेत्र के स्टेट अफसर परमजीत रंजन ने बताया कि यह एक सैंपल सर्वे है।
जरेडा के निर्देश पर कराया जा रहा है जाँच
आवास कैसा है कच्चा मकान है या पक्का। मकान का क्षेत्रफल क्या है। जाँच के बाद रिपोर्ट जरेडा को सौंपा जाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View