जवानों की तत्परता के कारण यात्री का खोया बैग मिल पाया
			दुर्गापुर -दुर्गापुर रेलवे पुलिस बल ने गुरुवार को डाउन शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री का खोया बैग बरामद किया एवं यात्री को सूचित कर बैग उसके हवाले किया गया. रेल पुलिस द्वारा दिखाए गए तत्परता को देख यात्री ने जवानों को धन्यवाद दिया. जानकारी के अनुसार आनंद चौहान डाउन शिप्रा एक्सप्रेस से इंदौर से हावड़ा की ओर जा रहे थे. गुरुवार की सुबह आसनसोल स्टेशन पर ट्रेन रुकी, तब आनंद चौहान नाश्ता करने के लिए ट्रेन से उतर गये. इसी बीच ट्रेन स्टेशन से खुल गई. रेल यात्री आनंद चौहान ने इसकी जानकारी आसनसोल रेल पुलिस जवानों को दी. आरपीएफ द्वारा सूचना कंट्रोल रूम को दी गई एवं दुर्गापुर आरपीएफ को सूचित किया गया. कुछ देर बाद ट्रेन जब दुर्गापुर स्टेशन पहुँची तो ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान बताये गए बोगी से यात्री का बैग बरामद कर लिया. कुछ समय उपरांत दूसरे ट्रेन से आनंद चौहान दुर्गापुर स्टेशन आए एवं आरपीएफ कार्यालय से अपना परिचय पत्र दिखाकर खोया सामान हासिल किया. दुर्गापुर आरपीएफ इंचार्ज सुब्रत पाल ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल पुलिस तत्पर है. आनंद चौहान के बैग में जरूरी सामान शहीत नगद राशि थी. विभाग के जवानों की तत्परता के कारण यात्री का खोया बैग मिल पाया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

