लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान, प0 बंगाल और बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख का ऐलान कर दिया है। लोकसभा 2019 का चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक चलेगीऔर यह चुनाव सात चरणों में पूरा होगी।  23 मई को वोटों की गिनती होंगी । 11 अप्रैल को पहला चरण और 19 मई को अंतिम चरण की वोटिंग होंगी ।

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण सबसे बड़ा चलेगा। आज तारीख का ऐलान होने से देश में आचार सहिंता भी लागू हो गई है जिस कारण से चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करना होगा। आचार सहिंता के लागू होने से सभी राजनीति दल अब उद्घोषणा नहीं कर सकते है सिर्फ वादे कर सकते है।

पश्चिम बंगाल और बिहार में सात चरणों में लोकसभा चुनाव 2019 होंगे । पूरे भारत में सात चरणों में मतदान होंगे 

प्रथम चरण (11 अप्रैल ) – 91 सीट

आन्ध्र प्रदेश (25), अरुणाचल प्रदेश (2), असम(5), बिहार (4), छत्तीसगढ़(1), जम्मू-कश्मीर (2), महाराष्ट्र(7), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिज़ोरम (1), नागालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उ0प्र0(8), उत्तराखंड(5) प0 बंगाल (2), अंडमान(1), लक्षद्वीप (1)

द्वितीय चरण (18 अप्रैल) – 97 सीट

असम(5), बिहार (5), छत्तीसगढ़(3), जम्मू-कश्मीर (2), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र(10), मणिपुर (1), ओडिशा (5),तमिलनाडु(39), त्रिपुरा (1), उ0प्र0(8),  प0 बंगाल (3), पुद्दुचेरी(1)

तृतीय चरण (23 अप्रैल) – 115

असम(4), बिहार (5), छत्तीसगढ़(7), गुजरात (26), गोवा(2),जम्मू-कश्मीर (1), कर्नाटक (14),केरल(20), महाराष्ट्र(14), मणिपुर (1), ओडिशा (6), उ0प्र0(10),  प0 बंगाल (5), दादर एवं नागर हवेली (1), दामन-दीव (1)

चतुर्थ चरण (29 अप्रैल) – 71 सीट

बिहार (5), जम्मू-कश्मीर (1), झारखंड (3),म0 प्र0 (6) महाराष्ट्र(17),  ओडिशा (6),राजस्थान (13),  उ0प्र0(13),  प0 बंगाल (8)

पांचवा चरण (6 मई)- 51 सीट

बिहार (5), जम्मू-कश्मीर (2), झारखंड (4),म0 प्र0 (7) राजस्थान (12),  उ0प्र0(14),  प0 बंगाल (7)

छठा चरण (12 मई)- 59 सीट

बिहार (8),हरियाणा (10), झारखंड (4),म0 प्र0 (8)  उ0प्र0(14),  प0 बंगाल (8), दिल्ली (7)

सातवाँ और अंतिम चरण (19 मई) – 59 सीट

बिहार (8),म0 प्र0 (8) , पंजाब (13),  प0 बंगाल (9), चंडीगढ़ (1), उ0 प्र0 (13), हिमाचल प्रदेश (4)

Last updated: मार्च 11th, 2019 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।