छोटे बच्चों के झगड़े में उलझ गये बड़े, दो पक्षों के झगड़े में कई लोग हुए घायल

चित्तरंजन । रूपनारायणपुर संलग्न सालानपुर थाना क्षेत्र के गोड़बाड़ी डांगा में मंगलवार दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए।
घटना की सूचना पाकर पेट्रोलिंग कर रही सालानपुर की पुलिस गोड़बाड़ी डांगा दल बल के साथ पहुँची और समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और झगड़ा ना करने की सलाह दी।
मौके पर पहुँची पुलिस अधिकारी ने विशाल तूरी नामक आरोपी युवक को चेतावनी देकर कहा कि विवाद को यहीं खत्म करो। जिस प्रकार से नींबू को ज्यादा निचोड़ने पर वह तीता हो जाता है।उसी प्रकार से विवाद को जितना खोदोगे वह उतना ही तीता हो जाएगा।कहा कि महिला पर हाथ छोड़ना अपराध है। थाना, कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ोगे तो तुम्हारा कैरियर खत्म हो जाएगा।
घटना के बारे में अस्थनीय लोगों ने बताया कि बच्चों के झगड़े में बड़े भी शामिल हो गए जिसके कारण यह बवाल मचा। पुलिस ने चेतावनी देकर कहा कि अगर फिर से विवाद होता है तो सबको जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View