एसएनएमएमसीएच में बुजुर्ग की मौत, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
धनबाद । राज्य के सबसे बड़े अस्पतालों की गिनती में शुमार शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति के इलाज के अभाव में मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा मचाया।
बाद में परिजनों ने बताया कि बलियापुर निवासी 56 वर्षीय वीरेंद्र महतो को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जिसके वजह से वह लोग उन्हें अहले सुबह 4:00 बजे के लगभग शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के लिए लाए। जहाँ वरीय चिकित्सक की उपस्थिति और ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा नहीं होने की वजह से उनके पिता की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक की पुत्री कोविड-19 अस्पताल में पारा मेडिकल कर्मी के तौर पर पिछले 2 वर्षों से कार्यरत है। पुत्री ने भी इमरजेंसी वार्ड में मौजूद पारा मेडिकल कर्मियों को उचित इलाज देने और चिकित्सक से संपर्क कराने की गुहार लगाई।
परंतु कर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद मरीज की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी कर्मियों और चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View