एक तेज रफ़्तार कार तेलमच्चो पुल ब्रीज से निचे गिरी चार युवक हुए घायल एक की स्तिथि हैँ गंभीर
एक तेज रफ़्तार कार तेलमच्चो ब्रीज पुल से नीचे गिरी,चार युवक गंभीर रूप से हुए घायल जबकि एक की हालत हैँ चिंताजनक,
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर तेलमच्चो ब्रिज के निचे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए पुल से नीचे जा गिरी इस दुर्घटना में कार पर सवार चार युवक घायल हो गए हैँ वहीँ एक युवक की स्थिति गंभीर है. जबकि चारों छात्र गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल प्लस टू चास में पढ़ाई करते हैं.वहीँ कार चला रहे निखिल कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया हैँ कार का एयर बैग खुल जाने के कारण निखिल सहित कार पर सवार सभी छात्र खतरे से बच गए अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था वहीँ घटना के संबंध में ग्राम रक्षा दल के सदस्य सरयू नापित ने बताया कि चारों छात्र निजी वाहन से धनबाद में किसी कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे. तभी तेलमच्चो ब्रिज पर गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और लुढ़कते हुए लोहे के बेरियर को तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को बोकारो के किसी निजी अस्पताल में भेजा गया हैँ जबकि क्षतिग्रस्त हुई कार को क्रेन के माध्यम से तेलमच्चो चेकपोस्ट लाया गया हैँ और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View