एक कलयुगी ससुर ने अपनी ही सगी बहु को बनाया हवस का शिकार गौशाला थाना क्षेत्र का हैँ मामला
घर की बहू ने अपने ही ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप गौशाला ओपी क्षेत्र का हैँ मामला
धनबाद के गौशाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेट कांड्रा निवासी राकेश गोराई की 25 वर्षीय पत्नी जोसना गोराई ने अपने ससुर पर ही हवस का शिकार बना कर रिश्तों को तार-तार करने का आरोप लगाया है l वहीँ इस मामले में पीड़िता के द्वारा अपने ससुर के खिलाफ गौशाला ओपी में शारीरिक शोषण के तहत शिकायत दर्ज कराईl पुलिस ने केस नंबर 106/22 तहत मामला दर्ज कर लिया है जबकि ससुर फिलहाल अभी फरार है और पुलिस पूरी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है वहीँ पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया हैँ कि उसके ससुर बासु गोराई उम्र 54 वर्ष ने जबरन हाथ खींच कर सोने के कमरे में ले गया और निर्वस्त्र कर शारीरिक संबंध बनाया l साथ ही धमकाया भी कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो तुम्हें जान से मार डालेंगे जबकि मैंने सारी जानकारी अपने पति को फोन पर दी और घर पर बुलाया तब से ससुर घर से फरार है,वहीँ इस मामले में गौशाला ओपी प्रभारी विकास महतो ने कहा हैँ कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है और महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है आज उसे जेल भेज दिया गया हैँ महिला को मेडिकल 164 बयान हेतु धनबाद ले जाया जाएगा,खैर मामला जो भी रहा हो किन्तु ऐसा घिनौना अपराध अगर हुआ हैँ तो पुलिस व प्रशासन के द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे की भविष्य में कोई और दूसरा इस तरह का गलत कार्य करने से पहले दस बार सोंचे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View