एक दूल्हा ने दो दुल्हन की एक साथ भरी मांग,और एक ही मंडप में लिए सात फेरे
*एक दूल्हा और दो दुल्हन, दूल्हा ने एक साथ भरी दोनों की मांग*
लोहरदगा :एक दूल्हा और दुल्हन दो, एक ही मंडप में सात फेरे लेकर दूल्हा संदीप ने जैसे ही कुसुम और स्वाती की मांग में सिंदूर डाला वह अपने गांव में चर्चित हो गया। इस अनोखी शादी के बारे में सभी घरों में चर्चे होने लगी हैं। हालांकि शुरू में संदीप की मोहब्बत की राह में कई कांटे आए,थे पर उसकी सच्ची मोहब्बत के सामने किसी की नहीं चली वहीं दोनों दुल्हन की हरकतें और हसरतें यह जता गई कि वह सौतन नहीं, बहन हैं। इस अजीबो-गरीब प्रेम कहानी का सुखद अंत लोहरदगा के छोटे से बंडा गांव में हुआ। इस अनोखी शादी के गवाह गांववाले और एक गर्ल फ्रैंड का बेटा भी बना।
संदीप को दो लड़कियों से प्यार हो गया था वह करीब तीन साल पहले से कुसुम के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। उसे ऐक बेटा भी है। इस बीच संदीप के लाइफ में स्वाति की इंट्री हो गई। वह स्वाति को भी दिल दे बैठा। स्वाति से करीब एक साल पहले मिला,दोनों की मुलाकात बंगाल के एक ईट भट्ठे में काम करने के दौरान हुई। दोनों वहां मजदूरी करते थे। गांव लौटने पर दोनों चोरी छिपे मिलते जुलते रहे। यह बात जब लोगों को पता चली तो घरवाले और गांव वाले एतराज जताना शुरू कर दिये। इस मसले पर गांव में बैठक भी हुई। सभी पक्षों को बुलाकर उनका मतंव्य भी लिया गया। इसका हल यह निकाला गया कि संदीप दोनों ही लड़कियों से एक साथ शादी कर ले। दोनों लड़कियां भी इसके लिए राजी हो गईं। ग्रामीणों और घरवालों की मौजूदगी में संदीप ने स्वाति और कुसुम की मांग भरी। संदीप का कहना वह दोनों से बहुत प्यार करता है, किसी एक को भी नहीं छोड़ सकता है, वहीँ इस शादी से गाँव वाले काफी अचंभित हुए किन्तु जब मामला दो दिलों का हो तो किया भी किया जा सकता हैँ बहरहाल दोनों पत्नियों को पाकर संदीप काफी ख़ुश हैँ

Copyright protected