एक बार फिर सच साबित हुआ मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क का चुनावी आकलन
धनबाद के सांसद ढुल्लु महतो की जीत का आकलन के बाद झरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की जीत का सटीक विश्लेषण ” हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ” व “धनबाद टाइम्स ” के सभी सहयोगी पत्रकार बंधु का चुनावी आकलन ने एक बार फिर सभी राजीनीतिक चुनावी विश्लेक को धत्ता बताते हुए सटीक आकलन किया हैँ जबकि कई कई बड़े राजनीतीबाज फेल हो गए वहीँ इससे पूर्व भी हमारी टीम ने भाजपा प्रत्याशी को जीतते हुए बतलाया था और सर्वे में 72 से 86 का ग्राफ दिया था जबकि इससे पूर्व ढुल्लु महतो को हमारी टीम ने ही तीन लाख बीस हजार वोटों से जीत होने का सटीक आकलन किया था और आज एक बार फिर हमारी पूरी टीम बधाई के पात्र हैँ जिन्होंने एक बार फिर से झरिया विधानसभा चुनाव का सटीक आकलन किया था सच में पूरी टीम को धन्यवाद हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क व धनबाद टाइम्स सभी जीते हुए प्रत्याशी को बधाई देता हैँ और आशा करता हैँ कि सभी जीते हुए प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों का विकास को तवज्जो दे जिससे की उनके वादे और इरादे आम जनता के बीच में घर कर जाए अन्यथा आप सब तो अच्छे से जानते हैँ कि ई जनता हैँ और सब जानती हैँ कि किसके सर पर ताज़ देना हैँ और किसके सिर से ताज़ छीन लेना हैँ ये तो जनता का फैसला हैँ सो बी केयरफुल,
अरुण कुमार ( लेखक सह पत्रकार )
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View