रानीगंज फाउंडेशन संस्था के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह आयोजित
रानीगंज। तार बंगला मैदान में रानीगंज फाउंडेशन सामाजिक संस्था के तत्वाधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर चर्च के फादर, विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष, एवं मस्जिद के इमाम साहब एकता का एवं सौहार्द का परिचय देते हुए मंच पर उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने कहा कि ईद मिलन कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों को एक साथ शामिल करके समारोह मनाना एकता का परिचय दर्शाता है इसी तरह सभी धर्म वर्ग के लोगों को मिलजुल कर प्रत्येक पूजा त्यौहार का आनंद उठाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस विभाग के एसीपी तथागत पांडे, पत्रकार राजा बनर्जी, डॉ० कौशिक सुर, डॉक्टर शुभेंदु मांझी, पार्षद नेहा साव, अख्तरी खातून एवं मोहम्मद शाहजदा ने ईद मिलन समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रानीगंज फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद गुड्डू ने किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View