ईद उल फितर और जुमे की नमाज अदा कर हर्सो उल्लास के साथ मनाई गई ईद
लोयाबाद । ईद उल फितर और जुमे की नमाज लोयाबाद जामा मस्जिद, लोयाबाद सात नंबर , लोयाबाद पावर हाउस, लोयाबाद कोक प्लांट , निचितपूर, मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी व अकीदत के साथ अदा की गयी।कोरोना महामारी से निजात, मुल्क में अमन व सलामती, एकता अखण्डता व गुनाहों की मगफिरत की दुआएं मांगी गई। सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा किए । शरीरीक दूरी का पालन करते हुए लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिए।
लोयाबाद पावर हाउस मस्जिद के इमाम अबुल कलाम खान रिजवी ने कहा कि अल्लाह तआला ने रमजान के तीस रोजे रखने के एवज में मुसलमानों को तोहफे के रूप में ईद उल फितर का त्यौहार अता किया है। इस दिन लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक देते हैं। और मीठी-मीठी सेवाईंया खाते हैं। लेकिन अल्लाह पाक हमलोगों के गलत अमाल के कारण नाराज़ हैं इसलिए पिछले साल से देश के अंदर फैली कोरोना महामारी के कारण न तो रमजान और न ही ईद की नमाज ईदगाहों और मस्जिदों में पढी गई ।
हमलोगों को अपने अमाल में सुधार लाना चाहिए। गुनाहों से तौबा करें और अपने अपने नेक कामों से खुदा को राजी करें। इबादत करने के बाद खुदा की बारगाह में इस महामारी से निजात पाने के लिए दुआएं करें। अल्लाह तआला हमलोगों की दुआएं कबुल करेंगे और इस महामारी से जरूर निजात मिलेगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View