ईसीएल के तकनीकी निदेशक ने किया पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा
पांडेश्वर। ईसीएल के तकनीकी निदेशक जयप्रकाश गुप्ता ने गुरुवार को पांडेश्वर क्षेत्र का दौरा किया ।क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक एके धर ने तकनीकी निदेशक का स्वागत किया उसके बाद डालूरबांध पैच के डीजीएम प्रमोद कुमार के साथ डालूरबांध पैच से कोयला उत्पादन बढ़ाने समेत पैच की स्थिति से अवगत हुए तकनीकी निदेशक ने डीजीएम से कहा कि कोयला उत्पादन में क्षेत्र की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिये पैच से कोयला उत्पादन करने के लिये जोर लगाने की जरूरत है ।
डीजीएम प्रमोद कुमार ने तकनीकी निदेशक को नक्शा के माध्यम से कोयला फेस की स्थिति से अवगत भी कराया । उसके बाद डिटी ने डालूरबांध पैच में जाकर कार्यों को देखा फिर खुट्टाडीह के होगो क्लब में जाकर खुट्टाडीह कोलियरी के डीजीएम एके राय से कंटीयूनर माइंस लगने वाले जगह का अवलोकन नक्शा के माध्यम से किया और कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने को लेकर चर्चा भी किया । तकनीकी निदेशक के साथ महाप्रबंधक एके धर उपस्थित रहे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View