ईसीएल का मिशन इंद्रधनुष का पांडेश्वर में मना वर्षगाँठ
पांडेश्वर। ईसीएल की मिशन इंद्रधनुष का वर्षगांठ सोमवार को मनाया गया ,इस अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर ने डालूरबांध स्थित ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं के साथ मिशन इंद्रधनुष की वर्षगाँठ दीप प्रज्वलित करके मनाया।
इस अवसर पर जीएम ने कहा कि अपनी विरासत और अपनी संस्कृति का संगम का नाम है इंद्रधनुष और आज के ही दिन वर्ष 2019 में ईसीएल के हमारे सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने मिशन इंद्रधनुष को चालू किया था और इसमें सभी त्यौहारों ,पर्वों की विरासत का संगम दिखने को मिलता है ,आज इंद्रधनुष की तीसरी वर्षगांठ पर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सुस्वागतम पर नृत्य प्रस्तुत करके मिशन इंद्रधनुष के तहत अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा दिया है।
इस अवसर पर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र की डायरेक्टर हेमंती बासु के निर्देशन का नृत्य को प्रस्तुत किया ,आशीष मिश्रा के देख-रेख में सिद्धांत, शुभद्रा, पायल,सोमा ,प्रीति ब्यूटी,और मन्तोष ने प्रस्तुत्ति पेश किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View