ईसीएल सोदपुर एरिया ने आयोजित की खेल-कूद प्रतियोगिता
नियामतपुर :- ईसीएल सोदपुर क्षेत्र द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोदपुर ग्राउंड में सोमवार को किया गया था। जिसका समापन मंगलवार की संध्या पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दस हजार मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। दुसरे दिन विधिवत उद्घाटन करते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, हाई एवं लॉन्ग जम्प, गोला एवं भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं शामिल है। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष ईसीएल कर्मियों ने भाग लिया। इसमें विजयी हुए प्रतिभागियों को सोदपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एमके जोशी एवं उनकी पत्नी श्रीमती जोशी ने पुरस्कृत किया।
मौके पर सोदपुर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक एचके चौधरी, डीजीएम राम अवतार राम, जेसी रॉय, एसके सिंह एवं क्षेत्र के सभी कोलियरी प्रबन्धक के आलावा सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर सोदपुर क्षेत्रीय महा प्रबन्धक मुकेश कुमार जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल-कूद बहुत ही जरुरी है, कार्य के साथ-साथ खेल-कूद पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल-कूद प्रतियोगिता के बाद मंगलवार की संध्या स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

