ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या, साथी कर्मियों में रोष का माहौल
आसनसोल : आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर एरिया ऑफिस में रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात एक ईसीएल सुरक्षा कर्मी की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । मृतक कर्मी की पहचान महेन्द्र दास (60) के रूप में हुई है। वह निघा नीचे सेंटर के रहने वाले बताए जाते है। मृतक कर्मी के साथ ड्यूटी पर तैनात श्यामल हाजरा ने बताया कि रात के 3:00 बजे तक उन लोगों ने एक साथ बातचीत भी किया। उसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में चले गए। सुबह 5:00 बजे उन लोगों ने पाया कि ईसीएल महेन्द्र दास का गोली लगी अवस्था में शव पड़ा हुआ है। खून से लथपथ कर्मी के शव को देखकर वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य कर्मी में भय आतंक का माहौल छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जामुड़िया थाना अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और मृतक ईसीएल कर्मी के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है ।
इधर इस घटना के बाद यूनियन नेता साधन जश समेत कई अन्य लोग वहाँ पहुँचे और मृतक के परिजनों को नौकरी और मुआवजा के देने की मांग पर वहाँ आंदोलन करना शुरू कर दिया । साधन जश ने बताया कि इस तरह से जो हत्या हुई है वह काफी निंदनीय है और पुलिस इस मामले की जाँच करेगी । लेकिन हम लोग चाहते हैं कि मृतक ईसीएलकर्मी के परिजनों को जल्द नौकरी देने के साथ ही साथ मुआवजा भी दिया जाए। बहरहाल इस तरह से ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा कर्मी की की गई हत्या के बाद इलाके में काफी अफ़रा तफरी का माहौल है।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View