ईसीएल सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 21 टन अवैध कोयला ज़ब्त, तस्करों में हड़कंप
कल्याणेश्वरी/बाराबनी: अवैध कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ा अभियान चलाया। ईसीएल के सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाई.पी.के सिंह के निर्देशन में ईसीएल सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से एक ही दिन तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला और वाहन जब्त किए हैं, जिससे कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है।
संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में कुल 21 टन अवैध कोयला, 1 ट्रैक्टर, 4 साइकिल और 1 बाइक ज़ब्त की है।
छापेमारी का विवरण:
* पहली कार्रवाई: सुबह 6 बजे गौरंगडीह बेगुनिया ओसीपी के समीप 9 नम्बर टंकी से सटे क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहाँ से लगभग 4 टन अवैध कोयला बरामद किया गया।
* दूसरी कार्रवाई: सुबह 7 बजे गौरंगडीह ओसीपी जामग्राम गांव के समीप जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने करीब 14 टन कोयला, एक बाइक और 4 साइकिलें ज़ब्त कीं।
* तीसरी कार्रवाई: दोपहर में कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी इलाके में चौरंगी मोड़ के समीप एक अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को दबोचा गया। ट्रैक्टर पर लगभग 3 टन कोयला लदा हुआ था। हालांकि, टीम को देखते ही चालक मौके से फरार हो गया।
ईसीएल सुरक्षा विभाग की इस लगातार और प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र के कोयला तस्करों में भारी दहशत है। विभाग ने इस संबंध में चौरंगी फाड़ी और बाराबनी थाना में आवश्यक शिकायतें दर्ज कराई हैं, और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने की बात कही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

