इसीएल सालानपुर महाप्रबंधक ने किया बंजेमारी कोलयरी का निरिक्षण
सालानपुर| इसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने शुक्रवार को बंजेमारी कोलयरी विस्तार में तेजी तथा उत्पदान बढ़ने हेतु बंजेमारी कोलयरी का निरिक्षण किया, उन्होंने आउटसोर्सिंग कोयला उत्पादन कंपनी डेको के अधिकारीयों से भी वार्ता कर उत्पादन पर जोर दिया, बतातें चलें की इसीएल दवरा डेको कंपनी को दो वर्ष के लिए बंजेमारी में कोयला खनन का कार्य दिया गया है, हलाकि दो महीनो से कार्य कर रही डेको कंपनी ने अभी तक कोयला उत्पादन सुरु नहीं कर पाया है, अधिकारीयों ने ड्रेनेज सिस्टम तथा सड़क निर्माण के लिए आवासीय क्षेत्र का दौरा किया, जिसके लिए कुछ और आवासों को तोड़ने की योजना है, सालानपुर एरिया महाप्रबंधक वाईपीके सिंह ने कहा की फ़िलहाल सालानपुर क्षेत्र से प्रतिदिन 10 हजार मीट्रिक टन कोयला उत्पादन हो रही है, जिसे 15 हजार मीट्रिक टन तक पहुचाने की लक्ष्य है| मौके बंजेमारी कोलयरी मैनेजर सुजेन महतो, श्रमिक संगठन की और से शशिभूषण पाण्डेय एवं मन्नू सिद्दीकी उपस्थित रहें|

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

