Site icon Monday Morning News Network

निजी सुरक्षा कर्मियों को मिला पुनर्बहाली का आश्वासन : चेहरों पर खिली मुस्कान

पुनर्बहाली के आश्वासन पर बंद हुआ विरोध-प्रदर्शन

एक महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों का प्रदर्शन समाप्त

बीते एक महीने से ईसीएल मुख्यालय में चल रहा प्रदर्शन आखिर समाप्त हो गया।

ईसीएल ने सुरक्षा कर्मियों के पुनर्बहाली का आश्वासन  दिया।

पुनर्बहाली की सूचना मिलते ही प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान खिल गयी ।

निजी सुरक्षा कर्मियों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता कम हुयी।

पत्नियों की रसोई की चिंता कम हुयी।

2268 निजी सुरक्षा कर्मी हो गए थे बेरोजगार

2268 निजी सुरक्षा कर्मियों को ईसीएल का निवंधन खत्म हो जाने के बाद बैठा दिया गया था।

जिसके बाद से लगातार ईसीएल कि विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों समेत मुख्यालय के समक्ष एक महीने से आंदोलन हो रहा था।

बैठाए गए निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा जोरदार ढंग से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था।

जिसमे “अधिकार” और “केएमसी” के बेनर तले विरोध प्रदर्शन चलाया जा रहा था ।

एक श्रमिक की मौत भी हो गयी

कजोरा एरिया के काजोड़ा मोड निवासी राजू महतो की मृत्यु हो गयी ।

उसकी मृत्यु गरीबी और चिंता के कारण हो गयी थी।

बैठाये गए 2268 निजी सुरक्षा कर्मियों में से वह भी एक था।

उसकी मौत से आंदोलन ने और भी ज़ोर पकड़ लिया।

परिजन भी शामिल हो गए थे विरोध प्रदर्शन में

जब ईसीएल प्रबंधन ने निजी सुरक्षा कर्मियों के प्रदर्शन पर कोई ध्यान नहीं दिया तो

29 जुलाई को  उनके परिजनों ने ईसीएल मुख्यालय का घेराओ किया। जिनमें सैकड़ों महिलाएं, बच्चे एवं बूढ़े शामिल थे।

जिससे ईसीएल प्रवंधन पर उचित निर्णय लेने का दबाव बढ़ता जा रहा था ।

निजी सुरक्षा गार्ड्स के लिए फिर से निविदा जारी करेगी ईसीएल

31 जुलाई को कोलकता में हुई ईसीएल की बोर्ड बैठक में नयी सेक्युरिटी गार्ड टेंडरिंग प्रक्रिया पर सहमति बनी ।

अब नए तरीके से टेंडरिंग द्वारा निजी सुरक्षा कर्मियों की बहाली ईसीएल में की जाएगी ।

पुराने सुरक्षाकर्मियों को पुनर्बहाली का मिला आश्वासन

इस बात की आशंका बनी हुई है कि पुराने सुरक्षा कर्मियों को दोबारा बहाल किया जाएगा या नहीं ।

इस विषय पर ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पत्रा ने बताया कि बोर्ड बैठक में नए टेंडर की प्रक्रिया जारी कर दी गई है ।

10 दिनों के अन्दर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा । जिसके बाद निजी सुरक्षा कर्मियों कि बहली प्रक्रिया की जायेगी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि उनलोगों का प्रयास रहेगा कि पुराने सुरक्षा कर्मियों को नयी बहाली प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए ।

यूनियन एवं कर्मियों ने खुशी जाहिर की

इस मौके पर ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के सयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने संवाददाता से बात की।

उन्होने बताया कि लम्बे दिनों से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन को ईसीएल प्रवंधन के सकारात्मक आश्वासन के बाद आज समाप्त किया गया ।

उमेश दुसाद, रंजन खान, नीरेश बाउरी, महादेव मंडल, सुदीप कुमार, निमाई गोराई, समेत काफी संख्या में अधिकार यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

“कोयला खदान ठेका श्रमिक” , कजोरा एरिया के सभापति प्रदीप पोद्दार ने कहा कि उनका संगठन हर ठेका मजदूर के साथ खड़ा है।

यह लड़ाई सभी ठेका मजदूरों ने मिलकर लड़ी है।  इस लड़ाई में उन्हें आरंभिक जीत मिल गयी है।

लेकिन “कोयला खदान ठेका श्रमिक यूनियन ” की लड़ाई तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक एक भी सुरक्षा कर्मी बेरोजगार रह जाएँगे।

-जहांगीर आलम (आसनसोल)

अपनी राय दें

Sorry, there are no polls available at the moment.
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee