विधायक से मिले श्रमिक संगठन के ईसीएल प्रभारी
झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के ईसीएल प्रभारी उमेश गोस्वामी ने अपने समर्थकों के साथ मेयर सह विधायक जितेंद्र तिवारी से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात करने के बाद ईसीएल के मुगमा क्षेत्र में श्रमिकों के समस्याओं का समाधान और व्याप्त भ्रष्ट्राचार की जाँच कराने की मांगों को लेकर ईसीएल सीएमडी और विजिलेंस से वार्ता करने की मांग किया।
कहा कि झारखंड में सभा करे और टीएमसी का विस्तार करे। विधायक ने उमेश गोस्वामी से कहा कि श्रमिकों की समस्या की समाधान के लिये सीएमडी के साथ बैठक करेंगे और झारखंड में टीएमसी का संगठन आपलोग बढ़ाये। बैठक का दौर शुरू करे मजबूती के साथ टीएमसी के तरफ से सहयोग मिलेगा और जब भी सभा करेंगे मैं अवश्य आऊँगा। इस अवसर पर सुबोध रवानी, जितेंद्र मोदी, लालबाबू यादव, ललित पासवान, प्रभु नोनिया, शौकत अली, छत्रपति भुईया, अजित महतो समेत अन्य उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View