ईसीएल में सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
पांडेश्वर । ईसीएल में चल रहे सत्तर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता समेत लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो के बीच बाराचक स्थित सत्तर्कता कार्यालय में एक समारोह का आयोजन करके प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया ।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईसीएल के सत्तर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन लोगों को श्रमिकों को भ्रष्ट्राचार के खिलाफ जागरूक करने और भरष्ट अधिकारियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिये किया जाता है इसी सप्ताह के दौरान क्विज प्रतियोगिता लेखनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें सफल प्रतिभागियो को पुरस्कार भी दिया है ।
ईसीएल के महाप्रबन्धक विजिलेंस आर आर अमिताभ ने कहा कि जबतक हमलोग सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट नहीं होगे तब तक इस भ्रष्टाचार जैसी दानव को परास्त नहीं किया जा सकता है ,इसलिये हमलोग को जागरूक होकर कही भी कोई भ्रष्टाचार रुपी दानव दिखे विजिलेंस समेत प्रशासन को तुरंत सूचना दे ।
इस अवसर पर ईसीएल के पर्यावरण विभाग के अधिकारी मृत्युन्जय कुमार के अलावा विजिलेंस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे कुल 50 प्रतिभागियो को पुरस्कार दिया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View