ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने किया पंडावेश्वर क्षेत्र का दौरा ,कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर अधिकारियों के साथ किया बैठक
पंडावेश्वर। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का शुक्रवार को व्यस्त कार्यक्रम के तहत पंडावेश्वर क्षेत्र का दौरा किया और डालूरबांध ओसीपी पैच ,खुट्टाडीह ओसीपी,मधाईपुर ओसीपी पैच का दौरा करने के साथ क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर का भी औचक निरीक्षण किया।
ओसीपी के दौरा के क्रम में सीएमडी ने कोयला फेस तक जाकर कोयला की स्थिति को देखा और साथ में चल रहे महाप्रबंधक किशोर कुमार ,एजीएम एके आनन्द ,को कोयला उत्पादन की गति तेज करने कोयला फेसो से पानी को जल्द निकालने और देश में बढ़ती कोयला की मांगों को लेकर मंत्री समेत सभी के कोयला उत्पादन की चाहत को लेकर अधिकारियों को बताया।
डालूरबांध ओसीपी पैच का निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने कोयला फेसो में हो कार्यों की सराहना किया,वही विभागीय खुट्टाडीह ओसीपी का निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने जीएम ,एजीएम ,डीजीएम प्रदीप विश्वास , प्रबंधक अनिल कुमार को कोयला फेसो और मशीनों की स्थिति के बारे में चर्चा करने के साथ कोयला निकालने के कार्यों में तेजी लाने की बात कही ,सीएमडी ने मधाईपुर पैच जाने के क्रम में रास्ते क्षेत्रीय अस्पताल पंतनगर के अंदर जाकर देखा और जीएम से अस्पताल की स्थिति के बारे में जानकारी लिया।
मधाईपुर ओसीपी पैच जाकर कार्य को देखा और अधिकारियों को फटकार भी लगाई ,सीएमडी ने अधिकारी क्लब में अधिकारियों के साथ पंडावेश्वर क्षेत्र की स्थिति को लेकर चर्चा किया और क्षेत्र की बढ़ती जा रही घाटा को कम करने के लिये कोयला उत्पादन बढ़ाने का ही विकल्प बताया ,सीएमडी के साथ क्षेत्रीय अभियंता हलधर रजक ,एके सिन्हा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View