ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा ने कोयला गुणवत्ता जागरूकता फोर्थनाईंट का किया उद्घाटन
पांडवेश्वर। ईसीएल में कोयला गुणवत्ता जागरूकता फोर्थनाईंट दो हजार बाईस का उद्घाटन ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा ने ईसीएल मुख्यालय में दीप प्रज्वलित करके और बर्चुअल के माध्यम से सभी क्षेत्रों के महाप्रबन्धको के साथ जुड़कर किया । उन्होंने कहा कि पन्द्रह अप्रैल से उन्तीस अप्रैल तक कोयला गुणवत्ता जागरूकता फोर्थनाईंट का आयोजन किया जा रहा है ,इस आयोजन के तहत कोलियरी से एरिया और मुख्यालय स्तर तक कर्मचारियों की सक्रिय भागदारी के साथ खान से बाजार तक कोयला गुणवत्ता अधिकार के प्रति चेतना जागृत करना होगा।
कोयले की गुणवत्ता ऐसी हो कि खरीदार ईसीएल की कोयला को देखते ही अपनी रुचि दिखाये और कोयला को खरीदे ,सीएमडी ईसीएल अंबिका प्रसाद पंडा ने प्रतिभागियो को एक प्रमुख नोट सन्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता कोयला आपूर्ति करने पर विशेष जोर दिया जायेगा, और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग द्वारा कोयला गुणवत्ता जागरूकता फोर्थनाईंट के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे उपभोक्ता मिट ,सभी कोयला साइडिंग और खानों का निरीक्षण ,ब्रेनस्टार्मिंग सत्र का आयोजन किया जायेगा और समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा, उद्घाटन समारोह के अवसर पर तकनीकी निदेशक जयप्रकास गुप्ता , मुख्य सत्तर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, सीएमडी के तकनीकी सचिव नीलान्द्री राय समेत विभागीय अध्यक्ष उपस्थित थे।

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166