ईसीएल,गेट मीटिंग में हड़ताल को सफल बनाने का आयोजन
अंडाल– ईसीएल के बैंकोला क्षेत्र के शंकरपुर कोलियरी 3/4 नंबर पिट पर गेट मीटिंग ज्वाइंट एक्शन कमिटी( जैक )) द्वारा 12 सूत्री मांगों के समर्थन एवं 8 और 9 जनवरी को होने वाली हड़ताल के समर्थन में संपन्न हुआ। इस मीटिंग की अध्यक्षता अटक के अनिल पासवान ने किया उपस्थित रहे ए आई वाई एफ के जिला सचिव राजूराम सीएमएस सीटू के जनरल सचिव विकास ओम चौधरी सीटू के सेंट्रल सदस्य जीके श्रीवास्तव राजन सामंतो आदि प्रमुख इस मौके पर एलवाईएफके राजूराम शिवम सीटू के जीके श्रीवास्तव ने बताया कि यह ज्वाइंट एक्शन कमिटी की गेट मीटिंग है जो केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के अलावा बढ़ती बेरोजगारी देश में फैल रही हिंसा मंहगाई महिलाओं की सुरक्षा आदि मांगों के समर्थन में की गई है और आगामी 8 जनवरी और 9 जनवरी को होने वाले हड़ताल को सफल बनाने के लिए की गई है इस हड़ताल में पूरे भारत देश के 172 पार्टी समर्थन में है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View