श्रावणी मेले से पूर्व तैयारियों का महाप्रबंधक ने लिया जायजा
			महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे का आसनसोल दौरा
श्री हरीन्द्र राव, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आज (30.06.2018) आसनसोल मंडल का दौरा किया। उन्होंने आज सुबह जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराईगई विभिन्न सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जसीडीह स्टेशन परिसर में संरक्षा, सुरक्षा और सुख-सुविधाओं में और भी वृद्धि के लिए तथा इस स्टेशन को और भी अधिक यात्री-अनुकूल बनानेके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया। साथ ही, उन्होंने श्रावणी मेला-2018 के दौरान जसीडीह और देवघर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जसीडीह स्टेशन पर कुछ आवश्यकसुधारात्मक कदम उठाने और चल रही परियोजनाओं को पूरा करने का भी निदेश दिया।
श्री राव ने आज देवघर स्टेशन का भी निरीक्षण किया एवं शुरू होने जा रही देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन की सारी तैयारी पूरी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया, जिसे शीघ्र हीआरंभ किया जाएगा। बाद में, श्री राव ने इस मंडल के आसनसोल-खाना सेक्शन का विन्डो ट्रैलिंग निरीक्षण भी किया।
श्री पी.के. मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, प्रधान कार्यालय से प्रधान विभाग प्रमुखगण और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारीगण इस दौरे में महाप्रबंधक महोदय के साथ उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

