पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पहुंचे आसनसोल, लिया कई विभागों का जायजा
आसनसोल -पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री हरिंद्र राव ने शुक्रवार को स्वच्छता और अन्य आधारभूत सुविधाओं का जायजा लेने के लिए मंडल रेल अस्पताल आसनसोल का निरीक्षण किया। श्री राव ने अस्पताल के सभी विभाग जैसे दंत चिकित्सा क्लिनिक, ईसीजी कक्ष, पुरूष एवं महिला शौचालय, रसोई, फार्मेसी, रेडियोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आईसीसीयू, आईंटीयू इत्यदि का निरीक्षण किया और उक्त विभागों के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों के साथ बातचीत की. साथ ही रोगीयोंके बेहतर उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये. इससे पहले, उन्होंने अस्पताल के बागीचे (आरोग्य वाटिका) में एक पौधा लगाया। महाप्रबंधकश्री राव ने मंडल रेल अस्पताल में बीमार नवजात शिशुओं के लिए बाल चिकित्सा इनक्यूबेटर यूनिट का भी उद्घाटन किया. महाप्रबंधक ने इनडोर मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. उन्होंने रोगियों को मुहैया कराने वाले विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की ओर इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए.डॉ.एस कुमार (प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक), पीके मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक), बी.घटक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक),आर.के.बरनवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक), एम.के.मीना (व.मंडल इंजी/सम.), ए.केसरवानी (व.मंडल कार्मिक अधिकारी), ए.के.घोष (व.मंडल बिजली इंजी/सा.) और अन्य अधिकारी भी उनके साथ इस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे. बाद में, उन्होंने नवीन सभा कक्ष में आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ बैठक की।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

