डीवाईएफआई ने कुजामा कोलियरी कार्यालय पर तीन सूत्री मांगों को ले किया प्रदर्शन
घनुडीह। डीवाईएफआई लोदना क्षेत्रीय कमिटी ने गुरुवार को कुजामा कोलियरी कार्यालय में 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने कहा कि कुजामा कोलियरी के अंतर्गत तथा मधुबन कुजामा के सभी मोहल्ले तथा बस्तियों को विस्थापन करने से पहले रोजगार सहित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी लोगों को एक साथ बेलगड़िया में बसाया जाए।
जेआरडीए के तहत जो भी पैसा विस्थापितों को दिया जाता है उसका जो भी पेपर बनता है उसे घर काली करने के समय एक साथ दिया जाए । नेताओं ने कहा कि कुजामा परियोजना जो चालू होने वाला है वह एक साजिश के तहत जरूरत से ज्यादा क्षेत्र को लिया जा रहा है। इसके दायरे में कुजामा कांटा घर रोड प्रभावित होगा। इससे लोदना से झरिया आने-जाने का लोगों को एक सड़क कट जाएगा तथा पीने का पाइप लाइन माडा का भी इस से हटा दिया जाएगा। इस की वैकल्पिक व्यवस्था प्रबंधन कराएं । अन्यथा डीवाईएफआई आंदोलन को बाध्य होगा।
मौके पर राजेंद्र पासवान ,कुंदन पासवान ,राम प्रसाद यादव, अशोक राम, मनोज निषाद ,प्रजा पासवान ,गब्बर माली, सुरेंद्र पासवान ,तारा देवी ,राजूराम ,रेखा देवी, उषा देवी ,लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।
दीपक कुमार दुबे, झरिया
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View