डीवीसी होमगार्ड लेफ्ट बैंक चेक गेट पर सैलानियों से कर रहें है, अवैध वसूली
कल्यानेश्वरी। कल्यानेश्वरी से मैथन डैम को जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित डीवीसी लेफ्ट बैंक चेक गेट पर तैनात होमगार्ड के जवान इन दिनों मैथन आने वाले सैलानियों से जमकर वसूली कर रहें है।
इन होमगार्ड को ना तो डीवीसी प्रबंधन और ना ही बंगाल पुलिस से भय है, मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सड़क पर वाहनों की लंम्बी कतार लगाकर कार, ऑटो और बस से वसूली कर रहें है।
ख़ाकी वर्दी पहनें इन होमगार्ड के जवानों को देखकर दूरदराज से आए सैलानी भय से पैसा दे देते है, घटना रविवार लगभग 1:30बजे की है, चेक गेट पर तैनात दो होमगार्ड के जवान सड़क जाम कर अवैध वसूली करते दिखे,
पूछने पर कहा कि चाय पीने के लिए 10, 20 रुपए ले रहें है। अब आप ही बताईए चाय के लिए वसूली होगी? क्या सरकार इन्हें तनख्वाह नही देती है।
इधर अवैध वसूली की सूचना कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा को दी गई जहाँ उन्होंने इस मामलें की सूचना डीवीसी प्रबंधन को देने की बात कही।
इधर मामलें को लेकर डीवीसी सिक्योरिटी इंचार्ज आपूर्वो साहा से दूरभाष बार बार बार संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु कोई उत्तर नही मिला।
वही सैलानियों के कहना है ही मैथन आने में एक जगह सालानपुर पंचायत समिति द्वारा निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ता है, दूसरी जगह होमगार्ड के जवानों को रंगदारी देना पड़ता है।
मैथन आते ही महसूस होने लगता है कि चारों और लूट मची हुई है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View