डीवीसी विस्थापितों की चेतावनी: माँगे पूरी नहीं हुई तो दिसंबर में करेंगे ज़ोरदार आंदोलन!
मैथन। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के विस्थापितों की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के कार्यालय, मैथन में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष वासुदेव महतो ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि डीवीसी प्रबंधन ने इस माह (नवंबर) तक विस्थापितों की माँगे पूरी नहीं की, तो दिसंबर माह में एक बड़ा और ज़ोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा।
आंदोलन का कारण: डीवीसी के आश्वासन पर अमल न होना
समिति के सदस्यों ने बताया कि अक्टूबर माह में जब विस्थापितों द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, तब डीवीसी प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया था। प्रबंधन ने दुर्गा पूजा का हवाला देते हुए आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया था और यह वादा किया था कि नवंबर माह में विस्थापितों की माँगे पूरी कर दी जाएँगी। इस संबंध में डीवीसी चेयरमैन से भी बातचीत हुई थी।
प्रबंधन का कोई वादा नही मानेंगे विस्थापित
अध्यक्ष वासुदेव महतो ने स्पष्ट किया कि, “अगर डीवीसी प्रबंधन नवंबर माह में विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं करता है, तो दिसंबर माह में ज़ोरदार आंदोलन होगा। और इस बार डीवीसी प्रबंधन का कोई भी आश्वासन या बात विस्थापित नहीं मानेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर के इस बड़े आंदोलन में एक सौ (100) विस्थापित भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
बैठक में जामताड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों से आए विस्थापित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

