डीवीसी सीएसआर एवं देंदुआ पंचायत ने मैथन पिकनिक स्पॉट पर चलाया साझा स्वच्छता अभियान
कल्यानेश्वरी। मैथन डैम पर्यटन क्षेत्र एवं आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने को लेकर मंगलवार को डीवीसी सीएसआर के तत्वाधान में देंदुआ ग्राम पंचायत द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया गया।
डीवीसी सीएसआर अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र कुमार ने कहा आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य को लेकर अभी से डीवीसी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है,
उन्होंने कहा चुकी अनेक क्षेत्रों में डेंगू बुखार का प्रभाव भी बढ़ा है, इस घातक बीमारी को रोकने का सबसे बड़ा हथियार सफाई है, आज पास के दूषित वातावरण में डेंगू प्रजन्न एवं प्रभाव बढ़ता है।
आज के आयोजन में देंदुआ ग्राम पंचायत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका रही है, उन्होंने कहा आगामी दिनों में भी पर्यटन क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने की लिए निरंतर अभियान चलाया जाएगा।
आज मैथन डैम, मजूमदार निवास, शांति निवास, टूरिस्ट लॉज क्षेत्र में अभियान चलाया गया। समाजसेवी मनोज तिवारी ने कहा कि गांधी जयंती को देखते हुए स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, कोलकाता हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में “क्लीन मैथन ग्रीन मैथन” नामक कमिटी का गठन किया गया है।
जिस अभियान में मैथन की पर्यावरण और सौन्दर्यता को बनाये रखने का लक्ष्य है। साथ ही यह संदेश दिया गया कि अगर स्वस्थ रहना है तो अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखें।
मौके पर देंदुआ पंचायत प्रधान सुप्रकाश माझी, मोबिन खान, सोनी सिंह, देंदुआ पंचायत भीबीडीसी सुपरवाइज़र मो०सुभान अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View