डीवीसी बोकारो थर्मल की 3 नंबर यूनिट और बी-प्लांट हमेशा के लिए बंद
बोकारो । दामोदर घाटी निगम के बोकारो थर्मल पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट और बी-प्लांट अब हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में डीवीसी के मुख्यालय कोलकाता के अवर सचिव दीपक विश्वास ने नोटिस जारी किया है. वैसे तो इस प्लांट को बंद करने को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी थी, लेकिन आज इसकी विधिवत घोषणा की गई. बोकारो थर्मल के 630 मेगावाट की यह पावर प्लांट थी. 210 गुना के 3 यूनिट थे. और 1992 में बोकारो थर्मल बी-प्लांट को चालू किया गया था. लंबे समय से बोकारो थर्मल पावर प्लांट ने कई कीर्तिमान स्थापित किया था. लेकिन अब हमेशा के लिए इतिहास बनकर रह जायेगा. आपको बता दें कि बी-प्लांट के तीन में से 2 यूनिट पहले ही बंद हो चुके थे. यह तीसरा यूनिट था, जिसे बंद कर दिया गया. डीवीसी के अवर सचिव दीपक विश्वास ने डीवीसी के संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर फैलसे की जानकारी दी है.
आर्थिक और पर्यावरण का हो रहा था नुकसान
मौजूदा समय में बी-प्लांट को चलाने में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. एनएफ. वैसे भी इस प्लांट का कार्यकाल दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो गया था. प्लांट के एक्सटेंशन के लिए प्रयास किया जा रहा था, लेकिन कई पहलुओं पर विचार करने के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया. यह पर्यावरण के मापदंड को पूरा नहीं कर रहा था. चिमनी से धुआँ अधिक मात्रा में निकल रहा था. कोयला मिल में कोयला को पूरी तरह से जला नहीं पा रहा था. जिसके कारण धुंआ ज्यादा निकल रहा था. जो पर्यावरण के मानक का उल्लंघन था. लिहाजा इसे बंद करने का फैसला लिया गया.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View