सड़क दुर्घटना में ईसीएल कर्मी की दर्दनाक मौत
सालानपुर थाना क्षेत्र के बंजेमारी कोलियरी निवासी मंतोष सिंह की राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल कर्मी मंतोष सिंह(45) अपने निवास बंजेमारी से बुधवार की सुबह अपने ग्लेमर मोटरसाईकिल संख्या डब्लूबी 38 एम 5929 पर सवार होकर काजोड़ा कोलियरी कार्य पर जा रहे थे ।
तभी सालानपुर थाना क्षेत्र के मेलाकोला स्थित राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया । हालाँकि स्थानीय लोगों की माने तो एक तेल टैंकर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गए । इधर पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मंतोष सिंह को अस्पताल ले गए
जहाँ उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । इधर घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी रिंकी सिंह, 15 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह तथा 8 वर्षीय पुत्री सिमरन सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है । इधर पुलिस ने मृत मंतोष सिंह का आसनसोल स्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला अस्पताल ने अंत्यपरीक्षण कर शव परिजनों को सोप दिया है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View