बाइक व वैन रिक्शा का टक्कर, दो युवक जख्मी
			दुर्गापुर -पथ दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. दुर्घटना दुर्गापुर के बासकोपा के समीप दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. कांकसा थाना की मदद से दोनों युवक को महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में जख्मी हुए युवक नतुनपल्ली का रहने वाला अभिजीत सूत्रधार (21) औरझंडा बाद निवासी रोहन प्रसाद (18) है. दोनों ही बेनाचिती के एक सर्विसिंग कंपनी में काम करते हैं.
आज सुबह 11 बजे ए.सी. ठीक करने के लिए पानागढ़ जा रहे थे, उसी दौरान बासकोपा के समीप ओवरब्रिज के नीचे से तभी उल्टी तरफ से एक मोटर वैन लोहा लादकर आ रही थी, अचानक दोनों का आमने सामने हो जाने से आपस में टकरा गए और बाइक सवार दोनों युवक छिटककर गिर गए. जिसमें अभिजीत सूत्रधार के बाएं पैर में काफी चोट लगी है, दोनों युवक को ही पुलिस की मदद से मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज चल रही है और मोटर वाहन को पुलिस थाने ले गई. घटना की जाँच पुलिस कर रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

