इजराइल में फंसी दुर्गापुर की छात्रा, बुजुर्ग माता पिता चिंतित

दुर्गापुर। इजराइल में रिसर्च करने गई दुर्गापुर की एक छात्रा फंस गई है। दुर्गापुर में उसके बुजुर्ग पिता-माता की रातों की नींद उड़ गई है। करिब 6 दिन पहले अचानक इजराइल के ऊपर हमास ने बम,गोलियों, रॉकेट से हमला कर दिया। हमले में कई लोगों की जान चली गई। कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

दुर्गापुर सिटी सेंटर के बंगाल अंबुजा निवासी छात्रा मोनाश्री गत वर्ष सितंबर महीना में इजराइल के तेल अवीब विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए भर्ती हुई थी। और हॉस्टल में रहती थी। इजराइल और हमास के बीच युद्ध के डर से मोनाश्री के परिवार वाले चिंतित है। दुर्गापुर के मोनाश्री समेत कई बंगाली छात्र और भारतीय नागरिक अब युद्ध के चपेट में आकर कभी बंकरों में तो कभी हॉस्टल में दिन गुजार रहे हैं।

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत का विदेश मंत्रालय लगातार इजराइल के विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए आज से “ऑपरेशन अजय” चार्टर विमान शुरू किया है।

दुर्गापुर के सिटी सेंटर में बंगाल अंबुजा निवासी बुजुर्ग सुशांत कुमार चटर्जी और बसंती चटर्जी भी चाहते हैं कि उनकी बेटी मोनाश्री चटर्जी को सकुशल अपने वतन वापस लाया जाए।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2023 by Ramesh Kumar Gupta
Ramesh Kumar Gupta
Correspondent Purba bardhaman
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।