पिकनिक मनाने गए दुर्गापुर के युवक की पंचेत डैम में डूबकर मौत
पंचेत : नव वर्ष के स्वागत एवं पुराने साल के अंतिम रविवार को पंचेत डैम में पिकनिक मनाने दुर्गापुर के एक युवक की मौत डैम में डूबने से हो गयी। एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार दुर्गापुर भिरंगी से दोस्तों की एक टोली पंचेत पिकनिक मनाने आया था। वे लोग डैम के नीचे एवं पार्क के बाहर पिकनिक मना रहे थे। पिकनिक मनाने के दौरान शौभिक कर्मकार उर्फ पवन 22 वर्षीय एवं रितिक समझदार 25 वर्षीय शौच के लिये गये। लेकिन दोनों दोस्त फिसल कर नदी में डूबने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों कहना था कि किसी तरह उसके दोस्त को रितिक को बचा लिया।लेकिन शौभिक अत्यधिक पानी पी चुका था। आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर मौत के खबर से उनके दोस्तों के शोक डूब गया। पुलिस ने घटना की सूचना पाकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की सूचना पाकर उसके परिजन पहुँचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उसके पिता समीर कर्मकार का कहना था कि वे कॉमर्स का आनर रानीगंज टीडीपी कालेज से इसी वर्ष फाइनल कर कोलकाता में एबीए में दाख़िला लिया था। जनवरी में वो वहाँ जाने वाले थे। उसने पंचेत में पिकनिक के लिये बोला कि बाबा अब पढ़ने चले जायेंगे। इसलिये दोस्तों के साथ जाने दिया जाय। मैंने भी उसे इजाजत दे दी।लेकिन कौन जानता था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View